छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के डंगनियां वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना टीका खत्म, युवा मायूस लौटे - dangania Vaccination Center in Raipur

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर टीकाकरण हो रहा है. वहीं कोटा सिस्टम के कारण जिले के लगभग सभी सेंटरों से एपीएल कोटा का टीका खत्म हो गया है. रायपुर के डंगनियां वैक्सीनेशन सेंटर भी रविवार को टीका लगवाने की चाह में युवा सुबह से ही सेंटर पहुंच गए थे. हालांकि कम वैक्सीन होने के कारण टीका जल्द ही खत्म हो गया और घंटों लाइन लगने के बाद भी हितग्राहियों को मायूस लौटना पड़ा.

Corona vaccine finish in Dangniya Vaccination Center
डंगनियां वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना टीका खत्म

By

Published : May 16, 2021, 6:55 PM IST

रायपुर:1 मई से छत्तीसगढ़ में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं राजधानी रायपुर के विभिन्न सेंटरों में हर दिन एपीएल वर्ग का टीका खत्म हो रहा है. रविवार को रायपुर के डंगनिया निगम जोन क्रमांक-5 के अंतर्गत पानी टंकी के नीचे कोरोना टीकाकरण किया जा रहा था. अस्थाई निशुल्क कोरोना टीकाकरण केंद्र में मौजूद स्वास्थ कार्यकर्ता ने बताया कि उनके पास 130 वैक्सीन मौजूद था. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन बांटकर टीका लगाया गया. टीकाकरण खत्म हो चुका है. वहीं अभी भी सैंकड़ों लोग लाइन में लगे हुए हैं. वैक्सीन नहीं होने के कारण युवा मायूस ही लौट गए.

डंगनियां वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना टीका खत्म

बलौदाबाजार में होम आइसोलेशन के दौरान अबतक 27 कोरोना मरीजों की मौत

बीच में स्थगित हुआ था टीकाकरण

वैक्सीनेशन की शुरुआत के दौरान राज्य सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने की नीति बनाई गई थी. इस नीति के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए थे. जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित की गई. और इसी दौरान 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण स्थगित कर दिया गया था. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन पर लगाई गई रोक को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा की राज्य सरकार मौजूदा स्थिति में वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है. हालांकि कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने फिर से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था.

सूरजपुर में एपीएल कार्डधारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म, अब अगली खेप का इंतजार

फिलहाल 4 कैटेगरी में टीकाकरण

17 मई को सरकार वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से जुड़ा प्लान हाईकोर्ट में पेश करेगी. हाईकोर्ट से अप्रूवल के बाद यह प्लान राज्य में लागू किया जाएगा. यदि इस प्लान को अप्रूवल नहीं मिलता है तो कोर्ट के डायरेक्शन के अनुसार आगे टीकाकरण किया जाएगा. फिलहाल 4 कैटेगरी में टीकाकरण हो रहा है.

  • बीपीएल कार्ड धारकों को 52%
  • एपीएल कार्ड धारकों को 16%
  • अंत्योदय कार्ड धारकों को 12%
  • को-मोबिलिटी वालों को 20%

ABOUT THE AUTHOR

...view details