रायपुर :16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया था. वहीं 13 फरवरी से दूसरे फेस का टीकाकरण भी प्रदेश में शुरू किया गया. अब 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में इसके लिए 101 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 60 गवर्नमेंट वैक्सीनेशन सेंटर है. वहीं 41 प्राइवेट कोरोना सेंटर बनाए गए हैं.
रायपुर में वैक्सीन के लिए कुल 8 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 5 प्राइवेट अस्पताल और तीन सरकारी अस्पताल हैं. 8 अस्पतालों में सिर्फ 4 अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाया गया. इसमें 3 सरकारी और एक प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं.
रायपुर में आम लोगों को लगने लगा कोरोना का टीका, 4 सेंटर्स पर लगी वैक्सीन
रायपुर में कोरोना के दूसरे चरण का टीकाकरण किया गया. राजधानी के कुल 8 सेंटरों में से 4 सेंटरों में टीकाकरण किया गया.
CORONA UPDATE: सोमवार को मिले 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
पहले दिन हुआ टीकाकरण
सेंटर | उम्र /टीकाकरण (45-59) | 60+ | कुल |
मेडिकल कॉलेज | 10 | 61 | 71 |
जिला अस्पताल | 05 | 71 | 76 |
आयुर्वेदिक कॉलेज | 05 | 91 | 96 |
आरोग्य अस्पताल | 18 | 92 | 110 |
कुल | 38 | 315 | 353 |
लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु तीन प्रक्रियाएं हैं.
स्व पंजीकरण : आरोग्य सेतु एप के जरिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है. पोर्टल एप्लीकेशन में सरकारी और निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी मौजूद है. लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार टीकाकरण के लिए सेंटर, दिनांक, समय का चयन कर सकेंगे.
सत्र स्थान पर पंजीकरण : लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थान पर जाकर वॉक इन रजिस्ट्रेशन कर कोविड-19 टीकाकरण करा सकते हैं.
फैसिलिटेट कोहार्ट पंजीकरण : जिलों ने लक्षित लाभार्थियों को मितानिन, एएनएम नगरीय निकाय , पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि व महिला स्व सहायता समूह द्वारा तय जगह पर पंजीयन में मदद मिलेगी.