छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 220 नए संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर 2 से ज्यादा

By

Published : Jul 7, 2022, 12:30 PM IST

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 220 नए संक्रमित मरीज मिले है. पॉजिटिविटी दर 2 से ज्यादा है. वहीं रायगढ़ में कोरोना से एक की मौत हो गई है.

कोरोना
कोरोना

रायपुर:प्रदेश में बुधवार को 9 हजार 697 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 220 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.27 फीसदी है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1124 हो गई है. रायगढ़ में आज 1 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश के महासमुंद, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान! छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज

प्रदेश के रायपुर में सबसे ज्यादा 241 एक्टिव मरीज:प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 241 है. इसके अलावा दुर्ग में 200 और बिलासपुर में 106 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 19 जिलों में 220 कोरोना संक्रमित मरीज बुधवार को मिले हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 62 दुर्ग में है. इसके अलावा रायपुर में 36, बिलासपुर में 20, बलौदाबाजार में 12, राजनंदगांव में 13, बेमेतरा में 9, कबीरधाम में 7 और सरगुजा में 15 एक्टिव मरीज मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
26 जून 98 2.17% 4,508
27 जून 125 1.22% 10,268
28 जून 186 1.30% 14,360
29 जून 126 1.04% 12,117
1 जुलाई 129 1.03% 12,581
2 जुलाई 161 1.39% 11,585
3 जुलाई 91 2.06% 4,412
4 जुलाई 132 1.17% 11,329
5 जुलाई 165 1.54% 10,696
6 जुलाई 220 2.27% 9,697

ABOUT THE AUTHOR

...view details