छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हजार 868 हो गई है.
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज रायपुर में 2622 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.
दुर्ग में लगातार हालात खराब