छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Oct 1, 2020, 6:58 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 10:35 AM IST

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 13 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, 957 की मौत

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना की खबरें

10:32 October 01

कोंडागांव: फरसगांव में 2 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

कोंडागांव:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. जिले में अब तक कुल 1358 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वर्तमान में सक्रिय मरिजों की संख्या 496 दर्ज की गई है. जिनमें अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. फरसगांव थाने के सभी स्टॉफ मेंबर्स की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें 2 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए फरसगांव थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. थाने का संचालन थाना परिसर के बाहर रोड के किनारे अस्थाई रूप से किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और अन्य कई विभाग अपने-अपने कामों के सुचारू रूप से संचालन में जुटे हुए हैं. इस दौरान कई लोग संक्रमित भी हुए, लेकिन कामों के संचालन के लिए सभी ने कमर कस रखी है. दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी अपने काम और कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है.

06:27 October 01

अक्टूबर तक दो लाख तक पहुंच सकता है संक्रमितों का आंकड़ा

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 13 हजार 602 हो चुकी है. इनमें से 81 हजार 718 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 30 हजार 523 है.

कुल 2,947 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान 30 सितंबर को हुई है. वहीं 2,836 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार 927 है. अब तक कोरोना से करीब 957 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अक्टूबर महीने तक 2 लाख लोगों के संक्रमित होने के अनुमान को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक संगठनों की मदद से उनके अपने संस्थानों में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं, ताकि मरीज बढ़े तो बेड कम ना पड़े.

Last Updated : Oct 1, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details