रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 32 हजार 563 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 3963 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर 12.17 प्रतिशत हो गई है. कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है. बिलासपुर में ओमीक्रोन के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें दो पुरुष और एक महिला है. 31 दिसंबर को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए इनका सैंपल लिया गया था. अब इनके ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. प्रदेश में ओमीक्रोन के टोटल 8 केस है. 4 रायपुर में है. 4 बिलासपुर में है. ओमीक्रोन के बढ़ते केस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
ओमीक्रोन के तीनों नए मरीज फिलहाल स्वस्थ है. तीनों मरीज शहर के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें एक मरीज विनोबा नगर, एक गीतांजली सिटी और एक मरीज नर्स कॉलोनी से है.स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन क्षेत्र में ट्रेसिंग और टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं.
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो आज इनकी संख्या 3303 रही. अभी प्रदेश में 32 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं
इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा कोरोना केस
- रायपुर- 1215
- दुर्ग-511
- बिलासपुर -311
- रायगढ़-293
- कोरबा-328
- जांजगीर चांपा-166
- सरगुजा-137