corona update of chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण घटा, मौतों के दर में भी आई कमी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर में अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का दर घट रहा है
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण घटा
By
Published : Feb 3, 2022, 11:09 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर अब कम होने लगी है. मरीजों की संख्या में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है. लेकिन मौत का आंकड़ा उतनी तेजी से नहीं घट रहा है. कोरोना से मौतों की संख्या में गिरावट जरूर दर्ज की गई है. लेकिन अब भी राज्य में औसतन 10 लोगों की मौत रोजाना हो रही है. प्रदेश में कोरोना के ओमीक्रोन मरीजों की संख्या अभी 37 है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 41 हज़ार 826 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 2454 लोग संक्रमित मिले हैं. राज्य में पॉजिटिविटी दर 5.87% है. कोरोना से गुरुवार को कुल 12 लोगों की मौत हुई है. कोरोना मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले हैं. यहां कुल 284 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 286 , बिलासपुर में 156 , रायगढ़ में 90 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 5.87% है.
वहीं छत्तीसगढ़ में आज 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिनमें 8 लोगों की मौत पुरानी बीमारी और कोरोना होने से हई है. जबकि 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. प्रदेश में जो मौतें हुई हैं. उनमें दुर्ग में 2 , राजनांदगांव में 1 , बालोद में 1 , धमतरी में 1 , बलोदाबाजार में 1 , महासमुंद में 1 , बिलासपुर में 1 , जांजगीर चांपा में 2 , कोरिया में 1 , दंतेवाड़ा में 1 की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)