रायपुर:छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात है कि प्रदेश में 2 दिन को छोड़कर 3000 और रायपुर में 500 से कम मरीज मिले हैं. एक ओर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो जल्द राहत की उम्मीद है. वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि बीते 15 दिन से जांच कम हो रही है, इस वजह से ही केस कम आ रहे हैं. राजधानी सहित प्रदेश के संक्रमण प्रभावित 17 जिलों में सितंबर का अंतिम पखवाड़ा या हफ्ता लॉकडाउन में गुजरा है, लगभग तभी से कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है.
बीते 14 दिनों में अगर 26 या 28 सितंबर को छोड़ दिया जाए, तो प्रदेश में मरीजों की संख्या रोजाना 3000 से कम आई है. सोमवार को राजधानी में नए संक्रमितों की संख्या 300 से नीचे जा पहुंची है. रायपुर में सोमवार को कुल 270 केस मिले हैं. इससे पहले 31 अगस्त को 251 केस मिले थे. पूरे सितंबर महीने में नए संक्रमितों की संख्या 300 से ज्यादा रही है. सितंबर में ज्यादातर कोरोना केस 500 से ऊपर रहे हैं. आंकड़ा हजार के पार भी पहुंचा है.