छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1081 की मौत - एम्स रायपुर

corona-update-of-chhattisgarh-at-6-october
छत्तीसगढ़ कोविड 19 अपडेट

By

Published : Oct 6, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:55 PM IST

12:45 October 06

राजधानी में कम हुई कोरोना के नए मरीजों की संख्या

रायपुर:छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात है कि प्रदेश में 2 दिन को छोड़कर 3000 और रायपुर में 500 से कम मरीज मिले हैं. एक ओर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो जल्द राहत की उम्मीद है. वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि बीते 15 दिन से जांच कम हो रही है, इस वजह से ही केस कम आ रहे हैं. राजधानी सहित प्रदेश के संक्रमण प्रभावित 17 जिलों में सितंबर का अंतिम पखवाड़ा या हफ्ता लॉकडाउन में गुजरा है, लगभग तभी से कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है.  

बीते 14 दिनों में अगर 26 या 28 सितंबर को छोड़ दिया जाए, तो प्रदेश में मरीजों की संख्या रोजाना 3000 से कम आई है. सोमवार को राजधानी में नए संक्रमितों की संख्या 300 से नीचे जा पहुंची है. रायपुर में सोमवार को कुल 270 केस मिले हैं. इससे पहले 31 अगस्त को 251 केस मिले थे. पूरे सितंबर महीने में नए संक्रमितों की संख्या 300 से ज्यादा रही है. सितंबर में ज्यादातर कोरोना केस 500 से ऊपर रहे हैं. आंकड़ा हजार के पार भी पहुंचा है.

11:47 October 06

कांकेर में महिला एवं बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत

कांकेर में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में मौतों का कुल आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है. पखांजूर में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है.

मृतक की कोरोना रिपोर्ट आठ दिन पहले पॉजिटिव आई थी,जिसके बाद मरीज को होम क्वॉरेंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा था. बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के मृत कर्मचारी के परिवार के 3 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गकोंदल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

06:10 October 06

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1081 की मौत

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार 05 हो चुकी है. इनमें से 97 हजार 67 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 40 हजार 270 है.

  • सोमवार को देर रात तक छत्तीसगढ़ में 2 हजार 817 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया.
  • 2 हजार 681 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई.
  • सोमवार को कोरोना से छत्तीसगढ़ में 13 लोगों की मौत हुई.
  • प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 857.
  • अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है.

    जिलेवार मरीजों की संख्या
  • रायपुर - 270
  • दुर्ग - 266
  • राजनांदगांव - 254
  • रायगढ़ - 187
  • जांजगीर-चांपा - 182
  • कोरबा - 174 
  • बिलासपुर - 129
  • बीजापुर - 129  
  • बस्तर - 109
  • बलौदाबाजार - 87
  • कांकेर - 85
  • सरगुजा - 78
  • महासमुंद - 77
  • सूरजपुर - 68
  • दंतेवाड़ा - 55
  • बालोद - 55
  • धमतरी - 53
  • कोरिया - 52
  • बलरामपुर - 52
  • गरियाबंद - 49
  • सुकमा - 48
  • कवर्धा - 44
  • कोंडागांव - 42
  • बेमेतरा - 42
  • मुंगेली - 32
  • नारायणपुर - 25
  • जशपुर - 22
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही - 12
  • अन्य - 3

स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अक्टूबर महीने तक 2 लाख लोगों के संक्रमित होने के अनुमान को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक संगठनों की मदद से उनके अपने संस्थानों में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं, ताकि मरीज बढ़ें तो बेड कम ना पड़े.

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details