रायपुर: राजधानी रायपुर की सीमा पर आने-जाने वालों की कोरोना जांच के प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए इस प्रस्ताव को खारिज किया है. छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमएचओ ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच का प्रस्ताव रखा था.
जिला प्रशासन का मानना है कि यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई तो राजधानी की सीमाओं में लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है. राजधानी की सीमाओं पर लंबे जाम की आशंका को देखते हुए प्लान कैंसिल किया गया है. प्रयोग के तौर पर केवल कुम्हारी में दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और हेल्पर की जांच होगी.