छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का हो रहा कोरोना टेस्ट - corona test of passengers in chhattisgarh

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में रेल और बस से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इस पूरी व्यवस्था की पड़ताल की ईटीवी भारत ने..

corona test of passengers in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में यात्रियों का कोरोना टेस्ट

By

Published : Apr 28, 2021, 10:30 AM IST

रायपुर :प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे बचाव और रोकथाम के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरे राज्यों से रेल और बस से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. रायपुर में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था का जायजा लिया ईटीवी भारत ने..

यात्रियों का हो रहा कोरोना टेस्ट
रायपुर रेलवे स्टेशन पर हमने पाया कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. स्टेशन मास्टर बीपीटी राव ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की जांच लगातार जारी है.

रायपुर में जिंदगी की डोर थामने के लिए 24 घंटे काम कर रहा मेडिकल स्टाफ

24 घंटे में तीन शिफ्ट में होती है जांच

रेलवे स्टेशन में बैठे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना 15 से 16 ट्रेनों के यात्री यहां उतरते हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री ज्यादातर रायपुर में उतरते हैं, जहां उनका कोरोना टेस्ट किया जाता है. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर कॉन्टैक्ट नोट किया जाता है. 24 घंटे में तीन शिफ्ट में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और जांच की जाती है. रायपुर रेलवे स्टेशन के बाद ईटीवी भारत की टीम पंडरी बस स्टैंड पहुंची. वहां भी जांच के लिए कैंप लगाया गया है. यहां रोजाना 40 से 50 टेस्ट होते हैं.

राजधानी में प्रवेश करने की जगहों पर जांच कैंप की आवश्यकता

ज्यादातर सड़क मार्ग और बस से आने वाले यात्री बस स्टैंड तक नहीं पहुंचते. बीच रास्ते में ही उतरकर अपने घर चले जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर यात्रियों की जांच नहीं हो पाती है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि वे राजधानी में प्रवेश करने की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का टेस्ट कराएं और उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करें. बसों से रायपुर आने वाले यात्रियों का पता लगाएं, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोका जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details