रायपुर : देश में कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच की जा रही है, जिससे इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं रायपुर में कोरोना को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट दिख रहा है. नगर के आमानाका क्षेत्र के कुकुरबेड़ा वार्डों में कोरोना संक्रमित युवक के मिलने से वार्ड के लोगों में दहशत का माहौल है.
लोग इसलिए डर रहे हैं कभी न कभी वे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. इस कारण उन सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित होने का डर है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस बात को लेकर अलर्ट पर हैं. संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.