रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने पिछले 2 हफ्तों से कोरोना टेस्ट बढ़ा दिए हैं. अब यहां रोजाना 40 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं.
तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन और स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कोरोना की 96 घंटे के अंदर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दिया है. जिन यात्रियों ने कोरोना के दोनों टीके लगा लिए हैं उन्हें भी एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट मांगी जा रही है.
दूसरे शहर से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में कोविड टेस्ट के अच्छे इंतजाम हैं. कोविड टेस्ट करने के बाद ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर आने दिया जा रहा है. वहीं, ट्रेनों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन यात्री करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी के चेहरे पर मास्क है. ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बाद भी यात्रियों का कोविड टेस्ट स्टेशन में किया जा रहा है और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर आने दिया जा रहा है.