रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए शासन ने टोटल लॉकडाउन लगाया है. जो कि 5 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन के दौरान 1 मई से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल कॉर्ड धारको को दो महीने का राशन मुफ्त देने का आदेश जारी किया गया था. जिसके तहत सरकारी राशन दुकानों को मई और जून महीने का राशन कोविड नियमों का पालन करते हुए वितरण करने को कहा गया है.
लॉकडाउन के दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. जिसके प्रभाव से सभी वर्ग परेशान है. लेकिन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार इस लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित हैं. इन परिवारों की तकलीफों को समझते हुए शासन ने इन परिवारों को सरकारी राशन दुकानों से मई और जून का राशन मुफ्त देने का फैसला लिया है.