छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी राशन दुकानों में किया जा रहा कोरोना नियमों का पालन

रायपुर में बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. इस दौरान सरकारी राशन दुकान में कोरोना के सभी नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

rules are being followed in the government ration shops
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : May 1, 2021, 9:27 PM IST

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए शासन ने टोटल लॉकडाउन लगाया है. जो कि 5 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन के दौरान 1 मई से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल कॉर्ड धारको को दो महीने का राशन मुफ्त देने का आदेश जारी किया गया था. जिसके तहत सरकारी राशन दुकानों को मई और जून महीने का राशन कोविड नियमों का पालन करते हुए वितरण करने को कहा गया है.

राशन दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

लॉकडाउन के दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. जिसके प्रभाव से सभी वर्ग परेशान है. लेकिन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार इस लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित हैं. इन परिवारों की तकलीफों को समझते हुए शासन ने इन परिवारों को सरकारी राशन दुकानों से मई और जून का राशन मुफ्त देने का फैसला लिया है.

सरकारी राशन दुकान में हितग्राही

गरियाबंद : थोड़ी राहत मिलते ही लापरवाह हुए लोग

सैनिटाइज की भी व्यवस्था

शासन के आदेश के तहत शनिवार को रायपुर के पंडित ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड मोहबा बाजार स्थित सरकारी राशन दुकान में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए राशन वितरित किया गया. जिसके तहत बीपीएल कार्ड धारियों को दुकान के आगे बनाए गए गोल घेरे में ही खड़े कर राशन दिया गया. साथ ही दुकान में सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई थी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

नियमों का किया जा रहा पालन

दुकान संचालक राज किशोर लोगो को बार बार निश्चित दूरी बनाकर रखने की अपील करते हुए राशन दे रहे हैं. जिससे कि भीड़ इकट्ठी न हो और सभी को कोविड नियमों का पालन करते हुए राशन भी मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details