छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का रिकवरी रेट - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक दौर था जब तीन से चार हजार केस रोजाना सामने आ रहे थे, लेकिन अब राज्य में रिकवरी रेट बढ़ा है. टेस्टिंग भी अब अच्छी हो रही है. ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग को सरकार बढ़ावा दे रही है.

corona recovery rate in chhattisgarh
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Oct 20, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 8:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत की खबर यह कि में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. रोजाना जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर अब एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि कोरोना का पिक समय निकल चुका है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अभी कोरोना के ढाई हजार रोज नए केस सामने आ रहे हैं. यह आंकड़े अब सामान्य हो चुके हैं. क्योंकि एक वह दौर था जब तीन से चार हजार केस रोजाना सामने आ रहे थे. राज्य में रिकवरी रेट बढ़ा है और डेथ रेट में कमी आई है. टेस्टिंग भी अब अच्छी हो रही है. हम इसे बहुत अच्छा नहीं कह सकते, लेकिन सामान्य है. रोजाना 20 से 25 हजार टेस्टिंग हो रही है. कई दिन आंकड़े 30 से 35 हजार के पार भी हुए हैं. तो कई दिन यह आंकड़े 15 हजार तक भी गए हैं. इसलिए यह सामान्य स्थिति है और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग को हम बढ़ावा दे रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द मरीजों को चिन्हित किया जा सके और उन्हें आइसोलेट किया जा सके.

ग्रामीणों क्षेत्रों में फैला कोरोना संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वक्त चिंता की बात यह है कि अब संक्रमण शहरी क्षेत्रों से निकल ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है. जो मामले सामने आ रहे हैं वह ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. हमारी कोशिश है कि हम टेस्टिंग को बढ़ावा दें और लोगों को जल्द से जल्द चिन्हित करें. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सर्वे को भी बढ़ावा देने की ओर भी हम काम कर रहे हैं. हम हर गली मोहल्ले तक मितानिओं को भेजेंगे और सभी घरों की जानकारी लेंगे.

पढ़ें-खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब नहीं हैं मजदूर, पंचायत मंत्री ने दी जानकारी

मलेरिया मुक्त अभियान का फेस 3

सिंहदेव ने कहा कि बस्तर में एक बार फिर से मलेरिया मुक्त अभियान का फेस 3 शुरू होने जा रहा है. मलेरिया मुक्त बस्तर सफल रहा है. इसे पूरे छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की ओर काम किया जा रहा है. इस योजना की केंद्र सरकार ने भी जमकर तारीफ की थी.

शौचालय निर्माण से महिलाओं को होगी सुविधा

पंचायत विभाग को लेकर सिंहदेव ने बताया कि हम अभी कोशिश कर रहे हैं कि हर जगह पर शौचालय उपलब्ध कराए जाए. हाई-वे पर जहां एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप के बीच ज्यादा दूरी है वहां हम शौचालय निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा अब गांव में भी महिलाएं तालाबों में नहाने नहीं जाना चाहती हैं. वे चाहती हैं कि उनके लिए ऐसे शौचालयों की व्यवस्था की जाए जहां पर नहाने की सुविधा हो. हम जल्द ही अच्छे शौचालय ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित कराएंगे.

पढ़ें-कोरोना वॉरियर कामिनी साहू ने जगाई शिक्षा की अलख, लाखों बच्चों की संवार रहीं जिंदगी

कोरोना के प्रति सतर्क रहने की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को अब भी हल्के में नहीं लेना है.अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो इसका दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकता है. इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details