रायपुर:कोरोना के मामले छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे हैं. 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 4926 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के 370 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.51 तक पहुंच गया है. कोरोना से गुरुवार को राजनांदगांव और रायगढ़ से दो मरीजों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के 1260 एक्टिव केस हैं. 1164051 स्वस्थ हो चुके हैं.
कहां मिले कितने मरीज: छत्तीसगढ़ में आज जिला मुंगेली से 2, नारायणपुर से 2, गौरेला - पेंड्रा- मरवाही से 3, बालोद से 4, जशपुर से 4, दंतेवाड़ा से 4, कबीरधाम से 7, कोरबा से 7, जांजगीर - चांपा से 7, बलरामपुर से 8, रायगढ़ से 9, बलौदाबाजार से 11 महासमुंद से 7, बीजापुर से 13, कांकर से 14, बेमेतरा से 16, कोरिया से 18 , धमतरी 20 , सरगुजा 23, राजनांदगांव से 26, सूरजपुर से 26, दुर्ग से 29, गरियाबंद से 29, बिलासपुर से 34, रायपुर से 41 कोरोना के मरीज मिले हैं, बाकी को जिलों से कोरोना के केस नहीं आए हैं.