रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 5782 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 446 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके ठीक एक दिन पहले 133 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले थे. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 8.06 प्रतिशत है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी हालातों पर बारीकी से अपनी नजर बनाए हुए है. साथ ही सभी जिलों में विपरीत हालातों से निपटने की पूरी तैयारी है.
प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना: बलरामपुर से 02, नारायणपुर से 03, कोंडागांव से 04, बस्तर से 03, जशपुर से 05 और जांजगीर चांपा में 04 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. दंतेवाड़ा से भी 04, कबीरधाम से 10, गरियाबंद से 04, धमतरी से 12, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 12, कोरबा से 13 और महासमुंद से 19 नए संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर से 16, बीजापुर से 13, बालोद से 18, रायगढ़ से 21, सूरजपुर से 27, कोरिया से 28 और सरगुजा से 29 नए संक्रमित मिले हैं. बेमेतरा से 20, बलौदा बाजार से 37, राजनांदगांव से 38, दुर्ग से 45 और राजधानी रायपुर से 53 कोरोना मरीज पॉसिटिव पाए गए हैं.
2020 से अब तक कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में 19 मार्च 2020 को लंदन से लौटी 24 वर्षीय एक युवती सबसे पहली कोरोना संक्रमित मिली थी. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस फैलता गया. प्रदेश में साल 2020 से अब तक पॉजिटिव केस काी संख्या 11 लाख 84 हजार 325 पार कर गई है. जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है, उनकी कुल संख्या 1 लाख 78 हजार 718 है. जिनका होम आइसोलेशन पूरा हो गया है, उनकी संख्या 9 लाख 88 हजार 413 है. कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या 11 लाख 67 हजार 131 है. वहीं कोरोना से मृत मरीजों की बात की जाए तो साल 2020 से अब तक 14 हजार 169 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
Corona positivity rate: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर हुई कम, फिर भी मिले 446 संक्रमित मरीज - कोरोना के मामलों में इजाफा
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 5782 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 446 लोगों की रिपोर्ट पॉसिटिव हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 8.06 प्रतिशत है. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. Corona positivity rate decreased in Chhattisgarh
यह भी पढ़ें:एक बार फिर बिलासपुर रेलवे जोन की 5 ट्रेनें रद्द, देखिए ट्रेनों की सूची
जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट करना अनिवार्य: प्रदेश में वर्तमान में 3025 एक्टिव केसेस हैं. पिछले 1 साल से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगभग नियंत्रित है. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. इन बढ़ते आंकड़ों के चलते एक बार फिर लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता सता रही है. इस बार जिनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा, उनका जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट करना भी जरूरी है. ऐसा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है.