छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में मिले 12 कोरोना संक्रमित - corona patients increased in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केसों ने चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को प्रदेश में 12 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित रायपुर से पाए गए हैं.

Chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

By

Published : Mar 29, 2023, 3:11 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. फिलहाल इन मरीजों की स्थिति सामान्य है.वहीं प्रदेश में अब तक भर्ती किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. मंगलवार को कोविड पॉजिटिविटी दर 0.95 प्रतिशत रही. 1264 सैंपलों की जांच की गई. जांच के दौरान 12 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए. तीन जिले जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमें रायपुर से 7 कोरोना मरीज , दुर्ग जिले से 4 और सरगुजा से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. बाकी अन्य जिलों में कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है.


छत्तीसगढ़ में कोरोना है कंट्रोल :पिछले 2 साल की तुलना में इस बार कोरोना की रफ्तार काफी धीमी है. लोग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं.जिसके कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है.लिहाजा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं.लोगों से स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है कि, वो अपनी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते. ताकि संक्रमण का खतरा दोबारा ना हो.

ये भी पढ़ें-इस जानवर से भी फैल सकता है कोरोना संक्रमण

वैक्सीनेशन का असर : केंद्र और राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर जो मुहिम चलाई थी. उसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. जिसकी वजह से अब संक्रमण तेजी से नहीं फैल रहा.वहीं प्रदेश में किसी भी तरह की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.यदि किसी भी तरह की आपातकाल की स्थिति से पैदा होती है. तो उससे निपटने के सारे इंतजाम किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details