रायपुर:छत्तीसगढ़ में रविवार को 1046 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 71 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 6.79 प्रतिशत है. रविवार को किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई. काफी दिनों बाद कोरोना से मौत का एक भी आंकड़ा नहीं आया. इससे पहले लगातार कोरोना से लोगों की मौत हो रही थी. शनिवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हुई थी इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी 3-3 कोरोना मरीजों की जान गई थी. प्रदेश में इस समय 2503 कोरोना एक्टिव मरीज है.
18 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित:प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सबसे ज्यादा बलौदाबाजार में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बिलासपुर में 8, रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा में 6-6 मरीज मिले. धमतरी, बालोद और बीजापुर में 4-4 मरीज, दंतेवाड़ा में 2 कोरोना मरीज मिले. दुर्ग, कांकेर, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर, बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिला.
कबीरधाम, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर में एक भी कोरोना मरीज रविवार को नहीं मिला.