छत्तीसगढ़ में बुधवार को 633 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना से किसी भी मौत नहीं हुई है. वहीं कोरोना पॉजिटिवटी दर 4.09% है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3303 है.
कोरोना
By
Published : Jul 21, 2022, 7:49 AM IST
|
Updated : Jul 21, 2022, 8:17 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 15 हजार 486 सैंपलों की जांच में 633 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना से किसी भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश के 27 जिलों से 633 कोरोना संक्रमित मिले हैं. दंतेवाड़ा में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,303 है.
एक्टिव मरीज 3 हजार के पार: प्रदेश में मरीजों की संख्या 3,303 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 566 है. इसके अलावा दुर्ग में 568 और राजनांदगांव में 341 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 27 जिलों में 633 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 116 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 93 , बिलासपुर में 38 , बेमेतरा में 38 , राजनंदगांव में 58 मरीज मिले हैं.