रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh) के कम होते मामलों के बीच प्रतिबंधों में और ढील दी जा रही है. प्रशासन ने राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू (Corona night curfew ends in Raipur) खत्म कर दिया है. जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में अब सभी दुकानें रात 10 बजे संचालित होंगी, इसके पहले रात 8 बजे तक ही दुकानों के संचालन की अनुमति मिली थी.
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (raipur collector saurabh kumar) ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है. 28 जून को किए गए आदेश में संशोधन करते हुए सभी दुकान व्यवस्थाएं संचालन की समय सीमा रात 8:00 बजे से बढ़ाकर 10 बजे तक निर्धारित की गई है.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद पूर्व में जारी प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. वहीं अब नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है. वहीं अब दुकानों के समय अवधि को बढ़ा दिया गया है.