छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब कुल 11 एक्टिव केस

corona news update
कोरोना न्यूज अपडेट

By

Published : May 16, 2020, 11:53 AM IST

Updated : May 16, 2020, 6:30 PM IST

16:48 May 16

बालोद में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बालोद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है.

11:23 May 16

कोरिया में मिले मरीज का अंबिकापुर कोविड अस्पताल में होगा इलाज

सरगुजा :शुक्रवार को कोरिया से एक और जांजगीर-चांपा से 5 कोरोना मरीज मिले थे. कोरिया के मरीज को इलाज के लिए अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पहला केस है जिसका इलाज अंबिकापुर कोविड अस्पताल में होगा, बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है.   

19:56 May 15

कोरिया में 1 और जांजगीर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. कोरिया से एक और जांजगीर में 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना के अब कुल 10 एक्टिव केस हैं. 

11:31 May 15

बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के अनुसार युवक काम करने के लिए जिले से बाहर गया हुआ था. कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के डांडी विकासखंड का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पॉजिटिव केस की जानकारी मिलने के बाद उसे बालोद से रायपुर एम्स लाया गया है. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 60 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 4 मरीजों का इलाज चल रहा है और 56 लोग ठीक हो चुके हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायपुर AIIMS में चल रहा है.

Last Updated : May 16, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details