छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लोगों की लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना का आंकड़ा - negligence of people in raipur

लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट मिलने के बाद से लोग लापरवाह दिख रहे हैं. कई लोगों को लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते भी देखा जा रहा है. इसकी वजह से कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

Corona may be increase due to negligence of people
लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना खतरा

By

Published : Jun 8, 2020, 4:54 PM IST

रायपुर:प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के आरंग क्षेत्र में एक ही दिन में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला और प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है. वहीं कोरोना का खतरा होने के बाद भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे लॉकडाउन की घोषण करते समय बताया था कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रूप में होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नए नियमों के साथ ही जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाने के उद्देश्य से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने महामारी से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा था. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं.

लोगों की लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना

लॉकडाउन के चौथे चरण में तेजी से बढ़ा संक्रमण

लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट मिलने के बाद से कोरोना संक्रमण के आंकड़े में तेजी आई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लॉकडाउन में मिली ढील के बाद लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर लोग अपना काम कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही कही न कहीं कोरोना को न्यौता दे रहा है. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं.

चेहरे से गायब हो रहे मास्क

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार ने भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण के आखिरी समय में लोगों के मुंह पर से अब मास्क गायब हो गए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी बीते समय की बात हो गई है.

छूट मिलने के बाद नियमों की अनदेखी

खास बात यह है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण तक प्रशासनिक व्यवस्था बेहद चुस्त-दुरुस्त देखी जा रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण शुरू होते ही प्रशासनिक मशीनरी ने ढिलाई बरती तो लोगों सहित दुकानदार और कई सरकारी संस्थाओं में नियमों की अनदेखी शुरू हो गई. बता दें कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था, जो अभी तक चल रहा है.

छूट मिलने के बाद नियमों की अनदेखी शुरू

लोग कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन

लॉकडाउन की घोषण के बाद केंद्र सरकार ने पहले लॉकडाउन में बेहद सख्त नियमों के पालन के निर्देश दिए थे. नतीजा हुआ कि ज्यादातर लोग घरों में कैद होकर रह गए थे. इसके बाद दूसरे लॉकडाउन में केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने नियमों में थोड़ी नरमी बरतीं, जिसके बाद लोगों में भी नियमों का उल्लंघन शुरू कर दिया. चौथे लॉकडाउन में तो बाजार और दुकानों की स्थिति देखकर ऐसा लगने लगा है मानो कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो गया हो.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना वायरस ने नहीं, सिम्स की लापरवाही ने ली जान !

लोग पालन नहीं कर रहे नियम

वर्तमान में आरंग के बैंकों, दुकानों, बाजारों, होटलों में लोगों के मुंह पर न मास्क दिखाई देते और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखाई दे रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया था. इसके लिए एक निश्चित दूरी पर गोल घेरे भी बनाए गए थे, लेकिन चौथे लॉकडाउन की शुरुआत में ही यह गोल घेरे पूरी तरह से गायब हो गए हैं. यहां तक कि कुछ दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहें हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

लोगों में कोरोना का डर हुआ कम

ऐसा लग रहा है कि लोगों में कोरोना का डर कम हो गया है. लोग बाजारों में बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. कहीं कुछ लोगों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण कोरोना कई गांवों तक पहुंच चुका है. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मास्क न लगाने वालों और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

पढ़ें:लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज

आरंग SDM विनायक शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अमला कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं SDM ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें. साथ ही यह भी कहा है कि कोरोना को लेकर वे बिलकुल भी लापरवाही न बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details