रायपुर:कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है. कई प्रकार के नियम बनाए गए हैं. बावजूद इसके लगातार लोग लापरवाह बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ में आए दिन 1 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
फिलहाल शादी और लगन का समय चल रहा है. लोग अधिक लापरवाह हो गए हैं. शासन-प्रशासन की गाइडलाइन को ताक पर रखकर लोग शादी समारोह का आयोजन कर रहें हैं. साथ ही नियमों की अनदेखी कर लोग ऐसे समारोह में शामिल भी हो रहें हैं. अभनपुर इलाके में भी ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है. लोग बिना समाजिक दूरी और मास्क के शादी समारोह में शामिल हो रहें हैं.
पढ़ें:बस्तर: लापरवाही पड़ रही है भारी, जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बिगड़ रहे हालात