छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भूले लोग, लापरवाही न पड़ जाए भारी - Raipur News

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ईटीवी भारत ने रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर हालातों का जायजा लिया. लोगों में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है.

corona-infection-increased-due-to-lack-of-awareness-over-masks-and-social-distancing-in-raipur
लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता की कमी

By

Published : Mar 14, 2021, 9:58 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है. लगातार नए आदेश और निर्देश जारी किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण रोकथाम के प्रति लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. शनिवार को जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता की कमी

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की संभावनाओं पर सीएम ने लगाया विराम

जुर्माने की कार्रवाई जारी

लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम अमला भी लोगों पर लगातार जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी साफ देखी जा सकती है. ईटीवी भारत ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर हालातों का जायजा लिया. लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर बातचीत भी की है.

लापरवाह और सतर्क दोनों लोग शामिल

सबसे पहले रायपुर के सबसे पुराने और बड़े गोल बाजार का जायजा लिया गया. यहां बहुत से दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसके अलावा ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही बाजार में खरीददारी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि कोरोना का डर अब उनके मन में नहीं रहा. उनका कहना है कि कोरोना की वैक्सीन भी आ गई है. अब कोरोना मात्र एक अफवाह है. वहीं बाजार में बहुत से लोग मास्क लगाते भी दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

दुर्गः कोरोना काल में पहली बार निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र

जयस्तंभ चौक में ऐसे हैं हालात

गोल बाजार के बाद शहर के सबसे व्यस्ततम जयस्तंभ चौक पर भी हालात का जायजा लेने ETV भारत पहुंचा. यहां भी कुछ लोग मास्क लगाए नजर आए लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. बता दें यहां से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं. ETV भारत से बातचीत के दौरान बहुत से लोगों ने अपनी गलतियों को स्वीकार भी किया. रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब इलाके में भी लोग मास्क का इस्तेमाल करते नजर नहीं आए. मरीन ड्राइव में घूमने पहुंचे कुछ लोगों ने मास्क लगाना अनिवार्य बताया. तो कुछ लोगों ने मास्क नहीं लगाने की बात कही. जिला प्रशासन के साथ-साथ ईटीवी भारत रायपुर की जनता से अपील करता है. मास्क का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि आने वाले दिनों में लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन को सख्त होने की भी आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details