रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं. गुरुवार 22 जुलाई को अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी दर देखने को मिली. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.5% रही. गुरुवार को 39 हजार 352 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 217 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई. मरीज जांजगीर-चांपा का रहने वाला था. 359 लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसमें से 315 लोग होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए हैं, वहीं 44 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
जांजगीर-चांपा में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, हर दिन मिल रहे 20 से ज्यादा नए मरीज
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या इस वक्त 3,241 है. इस वक्त प्रदेश में सबसे ज्यादा 297 एक्टिव मरीज जांजगीर-चांपा में हैं, वहीं रायपुर में 177, सुकमा में 260, बीजापुर में 216, दुर्ग में 137, बिलासपुर में 140, रायगढ़ में 146, बस्तर में 220, जशपुर में 179 एक्टिव मरीज हैं.
ETV BHARAT की खबर का असर, स्वास्थ्य मंत्री ने सरगुजा में एक साथ 30 नए अस्पतालों की स्वीकृति दी