छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही, मंगलवार को मिले 26 संक्रमित मरीज - छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती चली जा रही है. प्रदेश में अब सिर्फ132 संक्रमित मरीज हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 23, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:28 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के 14 जिले में मंगलवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले. पॉजिटिविटी दर भी लगातार घटती चली जा रही है. इस वक्त छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर मात्र 0.18% है. संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. इस वजह से प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी काफी कम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:रंग पंचमी : कलेश्वर नाथ बाबा के मंदिर से निकली शिवजी की बारात, नागा साधु हुए शामिल

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 14 हजार 447 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें मात्र 26 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई. प्रदेश में अब कोरोना के सिर्फ 132 पॉजिटिव मरीज हैं.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की स्थिति

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 3 करोड़ 88 लाख 72 हजार 959 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. 18 प्लस प्रदेश में 100% वैक्सीनेशन किया जा चुका है. 18 प्लस लोगों में 1 करोड़ 67 लाख 20 हजार 902 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. 15 से 18 आयु वर्ग के 11 लाख 24 हजार 46 बच्चों को पहला डोज लगाया जा चुका है. 12 से 14 आयु वर्ष के 31 हजार 494 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details