रायपुर:देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने में सभी विभाग के लोग अपने अपने तरीके से काम में जुटे हुए हैं.
चंगोराभाठा में मिला कोरोना संक्रमित मरीज राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन-प्रशासन आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने और उन्हें सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके.
पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब 971 एक्टिव केसेज़
रायपुर के चंगोराभाठा में मिला कोरोना संक्रमित मरीज
रायपुर के चंगोराभाठा में एक कोरोना संक्रमित के मिलने से नगर में डर का माहौल है. लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों से आम जन के मन में कोरोना संक्रमण का डर घर करता जा रहा है. जैसे ही अनलॉक-1 की घोषणा हुई और प्रावाशी मजदूरों की आवाजाही बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. स्वास्थ कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर स्वास्थ संबंधी जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कुल 971 कोविड 19 के एक्टिव केसेज हैं. प्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण 23 जिलों में फैल गया है.
5000 से ज्यादा कोरोना केस वाले राज्य
देश में कई राज्य हैं, जहां कोरोना की बढ़ती संख्या सरकार और वहां की जनता के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इस कड़ी में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर हैं. इन राज्यों में सरकार ने काफी जगहों पर अब भी पाबंदी लगा रखी है, ताकि समय रहते कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण निपटा जा सके.