रायपुर:कोरोना के खतरे का साया एक बार फिर छत्तीसगढ़ पर मंडराने लगा है. दुर्ग में हुई मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में सतर्क हो गया है. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी जिला कलेक्टरों को सख्त हिदायत दिए हैं कि वो कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाए. अस्पतालों में कोविड वार्ड को फिर से तैयार करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बीते हफ्ते खुद सीएम ने बैठक लेकर कलेक्टरों से कहा था कि कोविड के टेस्ट को और बढ़ाया जाए. सभी अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं की मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर करें और दवाओं का स्टॉक भी चेक किया जाए. ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे इसके इंतजाम भी करने के निर्देश दिए थे.
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 ने छत्तीसगढ़ के लोगों को डराया - कोरोना के नए वेरिएंट
corona in Chhattisgarh कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 के खतरे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के लोगों को डराना शुरु कर दिया है. दुर्ग में बुजुर्ग की मौत के बाद से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है. कोरोना के डर से कई लोग फिर से मास्क पहनकर निकलने भी लगे हैं. Covid new variant
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 29, 2023, 11:02 PM IST
शुक्रवार को कोविड की स्थिति: छत्तीसगढ़ में कोविड टेस्ट के दौरान शुक्रवार को 10 नए मरीज मिले हैं. जिन मरीजों में संक्रमण की पहचान हुई है उनको अस्पताल में रखा गया है. पहले से अस्पताल में जिन कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था उनमें से किसी को भी शुक्रवार को छुट्टी नहीं दी गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 4 हजार 678 टेस्ट किए गये जिनमें से 10 मरीजों में संक्रमण पाया गया. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वो कोविड के कोई भी लक्ष्ण होने पर तुरंत अपना टेस्ट कराएं.
भिलाई में हो चुकी है 1 मौत: दुर्ग जिले में बीते दिनों कोविड मरीज की सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. लोगों को डर है कि नए साल पर जश्न के दौरान संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा कि भीड़ भाड़ वाले जगह में जाने से अभी लोग बचें. डॉक्टर भी सलाह दे रहे हैं कि जिस तरह से पहले हम सफाई पर ध्यान दे रहे थे फिर से उसी प्रक्रिया में काम करें. हाथों को लगातार धोते रहें और घर से बाहर जब भी निकले मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.