रायपुर: छत्तीसगढ़ में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कुल 17 जिलों में एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 11 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. गुरुवार को कुल 1710 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 59 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.45 फीसद हो गई है.
इन जिलों में मिले नए मरीज: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, कोरबा में 1, बेमेतरा में 1, दुर्ग में 3, जांजगीर चांपा में 4, कांकेर में 6, कोंडागांव में 7, राजनांदगांव में 10, बिलासपुर में 10, रायपुर से 16 संक्रमित गुरुवार को मिले हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में हैं.
17 जिलों में एक्टिव केस: छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक रायपुर में 64 एक्टिव मरीज हैं. दुर्ग में 32, राजनांदगांव में 25, बालोद में 1, बेमेतरा में 6, रायपुर में 64, धमतरी में 27, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 34, कोरबा में 2, जांजगीर चांपा में 6, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, सरगुजा में 3, कोरिया में 2, जशपुर में 5, बस्तर में 1, कोंडागांव में 16, कांकेर में 10 मरीज एक्टिव हैं.