छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना से इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर पड़ा ठप, कई कंपनियां हुईं बंद - कोरोना का असर

कोरोना संकट से इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां प्रभावित हुई है. छत्तीसगढ़ में इवेंट मेनेजमेंट का काम करने वालों को लाखों का नुकसान हुआ है. शादी विवाह से लेकर कई आयोजन सीमित हो गए हैं जिससे इन्हें घाटा पर घाटा हो रहा है.

events company bear loss
इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर ठप

By

Published : Dec 7, 2020, 7:17 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का खतरा बरकरार है. ऐसे में इवेंट सेक्टर को खोलने की अनुमति अब तक नहीं मिल पाई है. शादी और दूसरे कार्यक्रमों में इवेंट मेनेटमेंट का काम करने वाले लोग परेशान हैं. बुकिंग नहीं मिलने से उनकी माली हालात दयनीय हो गई है. ETV भारत ने इवेंट सेक्टर के लोगों से बात की है और उनकी परेशानियों को जाना है.

कोरोना से इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर पड़ा ठप

अनलॉक के बाद जहां बाजारों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. वहीं इवेंट कंपनियां अब तक लॉक है . इवेंट ऑर्गेनाइजर्स को अब तक काम शुरू करने की इजाजत नहीं मिल पाई है. जिससे उनपर दोहरी मार पड़ रही है. कोरोना के कारण शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों पर लगे ग्रहण से इवेंट और उससे जुड़े लोगों का काम पूरी तरह ठप हो गया है. दिसंबर में खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर के काफी इवेंट्स रहते हैं जो इस साल नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कुलियों, वेंडर्स पर बढ़ा बेरोजगारी का बोझ, रेल यात्रियों से जुड़े कई होटल-रेस्टोरेंट भी हुए बंद


इवेंट कंपनियों को करोड़ों का हुआ नुकसान

इवेंट मैनेजर तेजस मुखर्जी ने बताया कि पिछले नौ महीने में किसी भी तरह का कोई इवेंट नहीं हुआ हैं. इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि रायपुर में लगातार इवेंट की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन कोरोना ने सब कुछ चौपट कर दिया है. कई ऐसी छोटी-मोटी कंपनियां हैं, जो बंद हो गई हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना का साइड इफेक्ट, परिवार नियोजन कार्यक्रम पर लगा ब्रेक!

छोटे- बड़े कलाकार भी प्रभावित

इवेंट मैनेजर बंटी चंद्राकर ने बताया कि इवेंट कंपनियां शुरू नहीं होने से न सिर्फ इवेंट कंपनियों को नुकसान हुआ है. बल्कि उन छोटे कलाकारों को भी नुकसान हुआ है जो शादियों में जान फूंकने के लिए बैंड बजाने और लाइट लगाने का काम किया करते थे. ऐसे में अब इन लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details