छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नहीं कम हो रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, 11 की मौत, 5661 लोग संक्रमित

Corona death cases increased in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते जा रहै है. बीते 24 घंटे में 5661 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 11 संक्रमित मरीजों की मौत प्रदेश में हुई है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 22, 2022, 10:53 PM IST

रायपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के कुल 21 मरीज हैं. रायपुर में आज 1789 संक्रमित मरीज मिले हैं. दुर्ग में 712, बिलासपुर में 337, रायगढ़ में 369 संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार 181 हो गई है. आज 48 हजार 128 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 5661 लोग संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ पॉजिटिविटी दर 11.76 फीसद है. आज 11 की कोरोना से मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें:Third Wave Of Corona In Chhattisgarh: कोरोना से एक दिन में 8 मौतें, पॉजिटिविटी दर 10.67 फीसद पार

इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

जिला कोरोना मरीजों की संख्या
रायपुर 1789
दुर्ग 690
रायगढ़ 390
बिलासपुर 331

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज ही प्रदेश में 11 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

एक नजर मौत के आंकड़ों पर

जिला कोरोना से मौत के आंकड़े
दुर्ग 4
रायपुर 1
बलरामपुर 1
बालौदाबाजार 1
बेमेतरा 1
कोरबा 1
बिलासपुर 2


छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)

तारीख संक्रमित मरीज मौत
1 जनवरी 279 1
2 जनवरी 290 0
3 जनवरी 698 0
4 जनवरी 1059 3
5 जनवरी 1615 1
6 जनवरी 2400 1
7 जनवरी 2828 3
8 जनवरी 3455 4
9 जनवरी 2502 2
10 जनवरी 4120 4
11 जनवरी 5151 4
12 जनवरी 5476 4
13 जनवरी 6015 7
14 जनवरी 6153 5
15 जनवरी 5525 8
16 जनवरी 3963 7
17 जनवरी 4574 10
18 जनवरी 5614 9
19 जनवरी 5625 9
20 जनवरी 5649 15
21 जनवरी 5029 8
22 जनवरी 5661 11

ABOUT THE AUTHOR

...view details