रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के दावे कर रही है. बीते दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगाए गए लॉकडाउन के बाद सरकार ने कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आने का दावा किया है. लेकिन इस बीच आंकड़ों पर नजर डाले तो मरने वालों की संख्या बढ़ी है.
अनलॉक रायपुर: बढ़ी कोरोना से मरने वालों की तादाद, अब आपकी सतर्कता ही सावधानी - Raipur Unlock News
बीते दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगाए गए लॉकडाउन के बाद सरकार ने कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आने का दावा किया है. लेकिन इस बीच आंकड़ों पर नजर डालें तो मरने वालों की संख्या बढ़ी है. इन सब के बीच राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले जस के तस बने हुए हैं.
आंकड़ों की बात की जाए तो वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी में 544 सहित राज्य में 2947 संक्रमित मिले हैं. जिसमें 2836 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 41 की मौत हुई है. मरने वाले 26 लोगों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां थी. जबकि 15 ने सिर्फ कोरोना से दम तोड़ा है.
मरने वालों की तादाद बढ़ी
इन आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भले ही कोरोना संक्रमित की संख्या में कमी आई है, लेकिन मरने वालों की तादाद बढ़ी है. वहीं यह बात भी सामने आ रहे हैं कि लॉकडाउन हटने के बाद बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है. साथ ही सड़कों पर भी काफी संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. इसके अलावा राजनीतिक दलों की ओर से विरोध प्रदर्शन का क्रम भी चालू हो गया है. मंगलवार की बात की जाए तो कांग्रेस ने इस दिन राजीव भवन से राजभवन तक पैदल मार्च का आयोजन किया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही लोगों ने मुंह पर मास्क लगाया था. इस आंदोलन को देखकर लग ही नहीं रहा था कि राजधानी में कभी कोरोना रहा या फिर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
लोगों को जागरूक होने की जरूरत
बहरहाल सरकार के दावे कुछ भी हों, लेकिन यह जरूर है कि राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले जस के तस बने हुए हैं. यहां रोज लगभग 400- 500 से ज्यादा संक्रमित देखने को मिल रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में इन बढ़े आंकड़ों को काम करने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है. इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा.