रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हालात ये हैं कि मुर्दाघर फुल हैं, शवों को श्मशान में जगह तक नसीब नहीं हो रही है. अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन नसीब हो जाए तो मरीज और उनके परिजन खुद को खुशनसीब मान रहे हैं. स्थिति ये है कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए भी तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि सबके सहयोग से स्थिति कंट्रोल में कर लेंगे.
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि हालात चिंताजनक हैं, हर रोज मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. लेकिन स्थिति को काबू में कर लेंगे. श्मशान घाट में जगह की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मरीजों की देखरेख तक सीमित हो जाती है. उसके आगे की व्यवस्था नगरीय प्रशासन विभाग को करनी होती है. रायपुर, दुर्ग से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां मर्च्युरी में शवों को रखने की और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं है.
'छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति खतरनाक, कड़े कदम उठाने ही होंगे'