रायपुर: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है. कुल 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में मिले हैं. प्रदेश में आज 5 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 20 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 14, बिलासपुर में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं.
तीसरी लहर हुई खत्म(third wave of corona in chhattisgarh)
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो चुकी है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1005 हो गई है.प्रदेश में आज 21 हजार 367 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 110 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 0.51 फीसदी हो गई है. एक मरीज की मौत आज कोरोना से हुई है.
प्रदेश में तेजी से जारी है कोरोना वैक्सीनेशन