छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता - रायपुर कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में सोमवार को 41 नए केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेली जिले के हैं. कुल मरीजों की संख्या 292 और एक्टिव 225 हैं, जिनका इलाज जारी हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जताई है.

Concept image
कॉसेप्ट इमेज

By

Published : May 26, 2020, 10:14 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को 41 नए केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेली जिले के हैं. मुंगेली से 30, कांकेर से 3, धमतरी से 2, राजनांदगांव से 1 , रायपुर से 1, बलरामपुर से 1 , बिलासपुर से 1 और कोरिया से 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि लगातार दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, जहां उनका सैंपल लिया जाता है. सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिले से संबंधित कोविड-19 में अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जताई है.

ज्यादातर मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 292 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि 72 लोगों को ठीक किया जा चुका है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. वहीं प्रदेश में अभी तक किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामले में ज्यादातर मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: मेकाहारा की स्टाफ नर्स पॉजिटिव, मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 8-9 दिन पहले कोरोना का खतरा कम था और ये एक तरह से कोरोना से सुरक्षित नजर आ रहा था, लेकिन बीते 4 से 5 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से कई जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के एक भी मामले नहीं पाए गए थे, लेकिन प्रदेश के तकरीबन 19 से 20 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश का एक भी जिला ग्रीन जोन में शामिल नहीं है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मामले

  • कुल मामले- 292
  • ठीक हुए लोगों की संख्या - 72
  • एक्टिव केस - 225

जिलेवार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

  • मुंगेली- 43
  • बिलासपुर-39
  • राजनांदगांव- 22
  • बलौदाबाजार- 18
  • बालोद- 15
  • कोरबा- 13
  • जांजगीर चांपा- 10
  • रायगढ़- 10
  • बलरामपुर- 8
  • कांकेर- 8
  • कोरिया- 7
  • सरगुजा-7
  • कवर्धा- 6
  • गरियाबंद- 4
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3
  • धमतरी - 2
  • रायपुर- 2
  • बेमेतरा- 2
  • जशपुर - 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details