रायपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले में रविवार को संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई. रविवार को 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि शनिवार को 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए थे. हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. 170 लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश के 25 जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुर्ग जिले में लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो रहा है. इस साल का यह तीसरा लॉकडाउन 26 अप्रैल तक रहेगा. पहले 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था.
रायपुर के हालात
रायपुर में रविवार को 2524 नए मरीज मिले. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को 67 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 12,345 नए कोरोना मरीज, 170 लोगों की मौत
दुर्ग का हाल
दुर्ग में रविवार को 1281 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 4 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हुई.
बिलासपुर की स्थिति