रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की (Corona cases increased in chhattisgarh ) है. प्रदेशभर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में है. रायपुर में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या भी अधिक रह रही है. जिस वजह से रायपुर के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है.
रायपुर के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की( chhattisgarh health department released corona guideline) है. गाइडलाइन में साफ निर्देशित किया गया है कि एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग पालन जरूर किया जाए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को भी प्रेरित किया जाए.
प्रदेश में 9 जून को मिले 23 संक्रमित मरीज:प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. 9 जून को भी 23 संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में मिले हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित रायपुर में 10 मरीज मिले हैं. रायपुर में कुल 30 संक्रमित मरीज हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.73 फीसद हो गया है. गुरुवार को 3 हजार 165 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 23 संक्रमित मरीज मिले हैं. गुरुवार को प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.