रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को 975 सैंपल की जांच की गई. जिनमें से 48 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके पहले 12 कोरोना संक्रमित मिले थे. हर दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग पहले से ही कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में थी. इस तरह से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बात अगर प्रदेश के पॉजिटिविटी दर की करें, तो छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.92 फीसद हो गई है.
इन जिलों में मिले संक्रमित मरीज: बस्तर से 8, महासमुंद से 1, कोंडागांव से 1, राजनांदगांव से 2, बिलासपुर से 8, धमतरी से 8, रायपुर से 9, दुर्ग से 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले रायपुर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बार दुर्ग जिले से 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं बलोदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बीजापुर, नारायणपुर जिले से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.