रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) अब कम होते दिख रहे हैं. करीब 2 महीने बाद बुधवार को प्रदेश में 46 हजार 324 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 954 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में 100 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा रायपुर और बिलासपुर में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
कम हो रहा पॉजिटिविटी रेट
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर (positivity rate in chhattisgarh) लगातार घट रहा है. 9 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2% रहा. बुधवार को प्रदेश भर में हुई सैंपल की जांच में से 954 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज को मिलाकर करीब 71 लाख 50 हजार 985 टीके लगाए जा चुके हैं.