छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज, 189 की मौत - छत्तीसगढ़ में रविवार को 189 कोरोना मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ के लिए एक महीने बाद रविवार का दिन राहत भरा लेकर आया. एक महीने के बाद छत्तीसगढ़ में रविवार को 10 हजार से नीचे केस आया है. प्रदेश में (Corona infection in Chhattisgarh) रविवार को 9120 नए कोरोना मरीज मिले. 12810 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं रविवार को 189 मरीजों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज
By
Published : May 10, 2021, 7:51 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 9120 कोरोना मरीजों की पहचान रविवार को हुई है. जबकि कुल 12810 मरीज़ स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किए गए हैं. मौतों की बात की जाए तो कोरोना से रविवार को कुल 189 लोगों की मौत हुई है. रायगढ़ में रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 687 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में 392 कोरोना मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार में 635 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में सबसे ज्यादा 26 लोगों की मौत हुई है. मौतों के मामले में बलौदाबाजार दूसरे नंबर पर है यहां 23 लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में रविवार को 48, 732 सैंपल की जांच हुई. इससे पहले 6, 7 और 8 मई को लगातार तीन दिन 61 हजार से अधिक सैंपल की जांच की जा रही थी. प्रदेश में 6 मई को 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपल की जांच की गई थी.
रायपुर में 26 तो बलौदाबाजार में 23 संक्रमित की मौत
रविवार को सबसे ज्य़ादा रायपुर में 26 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर बलौदाबाजार रहा. यहां 23 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई. बिलासपुर में 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई. दुर्ग में 14 ने गंवाई जान
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज
सक्रिय मरीजों के मामले में 9वां सबसे गंभीर राज्य
प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 83% से अधिक हो गई है. प्रदेश में 1 लाख 30 हजार 859 सक्रिय केस हैं. राष्ट्रीय स्तर पर यह मरीजों की सक्रिय संख्या वाला 9वां सबसे बड़ा प्रदेश है. बस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में छत्तीसगढ़ से अधिक मरीज हैं.
पिछले छह दिन के मौत के आंकड़े
तारीख
मौत
9 मई
189
8 मई
223
7 मई
208
6 मई
212
5 मई
253
4 मई
210
रविवार को रायगढ़ में सबसे अधिक 687 कोरोना मरीज मिले
रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा रायगढ़ में 687 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 23 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई. वहीं बलौदाबाजार में 635 कोरोन पॉजिटिव की पहचान की गई. वहीं जांजगीर में 600 कोरोना संक्रमित मिले. रायपुर में एक हीने बाद 500 से ज्यादा नीचे कोरोना मरीज मिले. रविवार को 392 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं दुर्ग में 294 कोरोन पॉजिटिव मिले.