कोरोना महाविस्फोट: एक दिन में 14,098 नए केस और 97 की मौत - छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार को रिकॉर्ड 14,098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 4,668 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 85,860 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
By
Published : Apr 10, 2021, 10:53 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शनिवार को 24 घंटे के भीतर 97 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 14,098 नए मरीज मिले हैं. शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 85,860 पहुंच गई है.
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.
दुर्ग में लगातार हालात खराब
दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 23 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.