रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती हुई नजर आ रही है(corona cases in chhattisgarh). वही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 1,460 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 23 लोगों की मौत कोरोना से हुई. सर्वाधिक 117 संक्रमित मरीज जशपुर में मिले. वहीं रायगढ़ में 104 संक्रमित मरीज मिले हैं. जशपुर में ही सबसे ज्यादा 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जांजगीर-चांपा और रायपुर में 3-3 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.
रायपुर में हजार से कम एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है. वहीं राजधानी रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 809 है. राजधानी में कोरोना से अब तक कुल 3,108 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, हुई सबसे ज्यादा मौतें