रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं. अप्रैल महीने के शुरुआती दौर में जब प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में आ रहे थे. वहीं अब इन शहरों में संक्रमित मरीजों के आंकड़े 100 से कम है. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2437 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,941 मरीज रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत हुई है.
लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. 29 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटि दर 3.9 प्रतिशत है. शनिवार को छत्तीसगढ़ में 62 हजार 358 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 2437 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.