रायपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,829 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी कम हुआ है. बुधवार को प्रदेश में 56 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जिसमें से सर्वाधिक 11 लोगों की मौत रायगढ़ में हुई है. वहीं रायपुर में 3 और दुर्ग में 2 बिलासपुर में 8 और महासमुंद में 8 लोगों की मौत हुई है.
सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 240 सरगुजा में मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201 मरीज मिले हैं. इधर राजधानी रायपुर में 102 संक्रमित मरीज मिले हैं.
'वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत, अगर विश्वास नहीं तो केंद्र टीम भेजकर जांच करा ले'