रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 3506 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से मौतों के भी आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 77 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें सर्वाधिक 12 लोगों की मौत रायगढ़ में हुई है. वहीं रायपुर में 7 और दुर्ग में 6 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सबसे ज्यादा 290 कोरोना संक्रमित मरीज सरगुजा में मिले हैं. सूरजपुर में 276, बलरामपुर में 236 वहीं रायपुर में 209 संक्रमित मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 25 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.8% है. मंगलवार को प्रदेश में हुए 72,031 सैंपल की जांच में 3506 लोग संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण राज्य के 201 केंद्र में किया जा रहा है. अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 51 हजार 317 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है.