रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. पिछले 2 महीने बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के नीचे आया है. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को 4888 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 144 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि रविवार को कोरोना टेस्ट की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही. रविवार को प्रदेश में 52,028 कोविड टेस्ट हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में रविवार को सबसे ज्यादा 405 संक्रमित मरीज सरगुजा में मिले हैं. वहीं जांजगीर-चांपा में 404 संक्रमित मरीज मिले. सरगुजा में 10, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और रायगढ़ में 16-16 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. रायपुर में रविवार को 17 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में इस तारीख तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कितनी मिली छूट