रायपुर:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. बुधवार को प्रदेश में 10150 लोग संक्रमित मिले हैं. 153 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक दुर्ग में 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं 9,035 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं.
छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही थी. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ था. लेकिन बुधवार आंकड़ा घटा है. कुल 153 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दुर्ग में 24 जाने गई, रायगढ़ में 11 , बिलासपुर में 10, जांजगीर-चांपा में 11 और रायपुर में 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 884 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. कोरबा में 672, रायपुर में 605, बालोदाबाजार में 571 संक्रमित मरीज मिले हैं.