रायपुर: कोरोना महामारी के संक्रमण से हर कोई डरा हुआ है. बचाव और सुरक्षा के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ धार्मिक संस्था धर्म और आस्था के नाम पर भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे है. रायपुर में शदाणी दरबार के प्रमुख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.
कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे सब बंद कर दिए गए है. वहीं कुछ धार्मिक संस्था भीड़ जुटाने में लगे हुए है. रायपुर के शदाणी दरबार के सोशल एकाउंट में जारी वीडियो में दरबार में भरी संख्या में भीड़ देखी गई है. वहीं अब दरबार के प्रमुख के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.
लॉकडाउन के आदेशों का पालन जरूरी
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी दरबार की इस लापरवाही पर पर असहमति जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद की है. सिंहदेव ने तबलीगी जमात से आए घातक परिणाम से सबक लेने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की जब सरकार ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए है तो उसका पालन करना चाहिए. धार्मिक संस्थाएं लोगों की भलाई के लिए होती है. उन्हें अपनी जिम्मेदारी का पता होना चाहिए और एहतियात बरतनी चाहिए.
आरोपियों पर होनी चाहिए कार्रवाई