रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि आज कुल 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर जिले में है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या. 57650 तक पहुंच गई है. जिनमें अब तक कुल 819 लोगों की मौत हो गई है. . वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं. पूरे प्रदेश में 3909 लोगों की कोरोना से जान चली गई है.
दूसरे नंबर पर पहुंचा दुर्ग
दुर्ग में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29249 पहुंच गई है. यहां सोमवार को कुल 233 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 4 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में बीते कुछ दिनों से सैकड़ो की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन 24 घंटे में आज जो आंकड़े आये हैं वह हर किसी को हैरान और परेशान करने वाले हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दुर्ग में 1 मार्च को कोरोना के 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. 15 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 155 हो गई थी. इस तरह 15 दिनों के भीतर मिलने वाले नए मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई.