छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दोबारा जारी हुआ कोरोना अलर्ट, मिले चार नए मरीज, प्रशासन की तैयारी पूरी - छत्तीसगढ़ में जारी हुई कोरोना की नयी गाइडलाइन

भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. corona chhattisgarh update जिसे देखते हुए देश मे भी कोरोना की नयी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. corona cases in chhattisgarh इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी व्यवहारिक तौर नयी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को मास्क, सेनिटाइजर जैसे बेसिक नियमों के प्रति दोबारा जागरूक किया जा रहा है. corona virus update

New guideline of Corona released in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जारी हुई कोरोना की नयी गाइडलाइन

By

Published : Dec 23, 2022, 10:46 PM IST

छत्तीसगढ़ में जारी हुई कोरोना की नयी गाइडलाइन

रायपुर: कोरोना के नए वेरियंट और इससे निपटने के लिए चल रही तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिथलेश चौधरी से बातचीत की गई. corona virus update

सवाल:कोरोना की नयी गाइडलाइन जारी होते ही राजधानी में मिले 3 नए मरीज, इसके पीछे की वजह क्या है? corona chhattisgarh update
जवाब:कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर उनकी डेली जांच की जा रही है. उन्हें ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया है साथ ही दवाइयों की सम्पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है. corona cases in chhattisgarh वहीं इन चारों की हालत उतनी गंभीर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी में है. कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए लोगों से अपील भी कर रहा है कि वे मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.

सवाल: पिछले वर्ष मरीजों की संख्या अधिक व बेड की संख्या कम हो गई थी, क्या इस बार भी ऐसी परेशानी देखने को मिलेगी ?
जवाब: पिछले सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है जिस वजह से इस वर्ष पॉजिटिव केस मिलने की उम्मीद कम है, वहीं यदि मरीजों की संख्या में इजाफा होता भी है तो हमारी तैयारी भी पूरी है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नशा का बढ़ा क्रेज, इस साल आए 195 मामले


सवाल: पिछले वर्ष किट की कमी की काफी समस्या सामने आयी, इस बार की किट की क्या व्यवस्था है?
जवाब: इस वर्ष ऐसी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details