रायपुर: कोरोना के नए वेरियंट और इससे निपटने के लिए चल रही तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिथलेश चौधरी से बातचीत की गई. corona virus update
सवाल:कोरोना की नयी गाइडलाइन जारी होते ही राजधानी में मिले 3 नए मरीज, इसके पीछे की वजह क्या है? corona chhattisgarh update
जवाब:कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर उनकी डेली जांच की जा रही है. उन्हें ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया है साथ ही दवाइयों की सम्पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है. corona cases in chhattisgarh वहीं इन चारों की हालत उतनी गंभीर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी में है. कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए लोगों से अपील भी कर रहा है कि वे मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.
सवाल: पिछले वर्ष मरीजों की संख्या अधिक व बेड की संख्या कम हो गई थी, क्या इस बार भी ऐसी परेशानी देखने को मिलेगी ?
जवाब: पिछले सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है जिस वजह से इस वर्ष पॉजिटिव केस मिलने की उम्मीद कम है, वहीं यदि मरीजों की संख्या में इजाफा होता भी है तो हमारी तैयारी भी पूरी है.